Mar 20, 2025
Shivani
भूलकर भी इन 3 चीजों को न लाएं दूसरों के घर से, नहीं तो उजड़ जाएगा हंसता खेलता परिवार
अक्सर हमारे जीवन में कई सारी
चीजों का आपस में आदान-प्रदान
होता रहता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वास्तु के हिसाब से कुछ वस्तुएं आपके जीवन में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती हैं?
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ चीजें जो दूसरों के घर से हम अपने घर में लाकर रखते हैं, वे नकारात्मक ऊर्जा का बहुत बड़ा कारण बन सकती हैं।
यदि आप कभी किसी के घर से पुराना
फर्नीचर
या अन्य चीजें लाएं हैं तो उससे नकारात्मक ऊर्जा आने के साथ ही दरिद्रता और वास्तु दोष भी आ जायेगा।
घर में दरिद्रता न फैले इससे बचने के लिए दूसरों के घर से अपने घर में कोई फर्नीचर लाने से बचना चाहिए।
किसी के घर से
चप्पल
लाकर भी नहीं पहननी चाहिए, किसी दूसरे की चप्पल पहनने से भी नकरात्मकता फैलती है।
यदि आप किसी दूसरे की चप्पल पहनते हैं तो वह नकरात्मक ऊर्जा आपके अंदर भी प्रवेश कर सकती है।
दूसरे के घर से
छाता
लाकर उसका भी उपयोग करने से आपको बचना चाहिए।
ज्योतिष के अनुसार दूसरे का छाता उपयोग करने से ग्रहों की चाल पलट जाती है जिससे नकरात्मकता फैलती है।
यदि किसी वजह से दूसरे का छाता इस्तेमाल कर भी रहे हैं उसे लेकर घर में प्रवेश न करें और बाहर से बाहर ही वापस कर दें।
ये भी देखें
बालों को तेजी से बढ़ाना है तो इन 5 चीजों को खाना कर दे शुरू
काली इलायची को खाने से क्या होता है ?
हद से ज्यादा चाय पीने से शरीर में कौन से चेंजेज होते हैं?
पेट मे बन रहा गैस तो बस कर ले इस चाय का सेवन