A view of the sea

पार्टी में भूलकर भी शराब के साथ न खाएं ये चीज, जहर में बदल जाएगा चखना 

ड्रिंक के साथ अक्सर लोग चखना खाना पसंद करते हैं। चखने में कई लोग स्नैक्स कहना पसंद करते है तो, कई ऑयली फूड्स खाते हैं।

पर कम ही लोगों को पता होगा कि रम के साथ कुछ चखने बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए। उससे आपके शरीर को भारी नुकसान पहुंच सकता है।

तो आइये आपको बताते हैं कि रम के साथ कौन से चखने हैं, जिसके सेवन से आपको बिल्कुल दूर रहना चाहिए।

शराब के साथ चखने में डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे चीज, पनीर और बटर नहीं खाने चाहिए। इसके सेवन से पेट खराब हो जाता है।

आपको बता दे कि,चॉकलेट में भारी मात्रा में कैफीन मौजूद होता है। रम के साथ इसको खाने से आपके पेट मे गैस और एसिडिटी की समस्या होने लगती है।

शराब के साथ चखने में तले हुए बादाम, काजू,  बिल्कुल न खाएं। इसको खाने से शरीर में फैट बढ़ सकता है।

बहुत से लोग सॉफ्ट ड्रिंक को रम में मिलाकर पीते हैं और साथ में खट्टे फल भी खाते हैं। ऐसा करने से सीने में जलन समस्या हो सकती है।

ये भी देखें