A view of the sea

बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें वरना हो जाएंगे ऐसे बर्बाद कि सात पुश्ते भी रखेंगी याद

 वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है और शास्त्र में घर के हर कोने का अपना ही महत्व बताया गया है।

 और उसी में से एक है बाथरूम का भी नाम शामिल है। बाथरूम जैसे स्थान पर स्वच्छता और ऊर्जा का संतुलन आवश्यक होता है।

 परंतु वहां रखी कुछ वस्तुएं आपके जीवन में नकारात्मकता ला सकती हैं।तो आइए जानते है कि हमे किन-किन चीजों को नही रखना चाहिए।

 टूटा हुआ शीशा वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में रखा टूटा शीशा  नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और आपके जीवन में संघर्ष को बढ़ा सकता  है।

 टूटी हुई तस्वीरें बाथरूम में कभी भी टूटी-फूटी तस्वीरों को नहीं लगानी चाहिए।ये आपकी मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर डालता है।

 पुराने साबुन और शैंपू की बोतलें पुरानी साबुन और शैंपू की बोतलों को नही रखना चाहिए ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 खराब नल वास्तु शास्त्र के अनुसार, खराब या टपकते हुए नल को धन की हानि का प्रतीक माना गया है।अगर आपके घर मे कोई बेकार नल है तो उसे तुरंत ही सही करा लें।

 पौधे को नही लगाना चाहिए वास्तु की माने तो बाथरूम में पौधे को लगाने से आपके घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

ये भी देखें