पूजा के दौरान दीपक के बना पूजा अधूरी होती है जलते हुए दीपक को कभी भी भूमि पर नहीं रखना चाहिए उसे थोड़े से चावल के ऊपर या कपड़े के आसन के ऊपर रखना चाहिए
सनातन परंपरा के अनुसार पूजा में सुपारी को बहुत पवित्र माना जाता है ऐसे में कभी भी सुपारी जमीन पर नहीं रखनी चाहिए उसे सिक्के के ऊपर रखना चाहिए
भगवान विष्णु का स्वरूप माने जाने वाला नेपाल का पत्थर शालिग्राम शिवलिंग के समान माना जाता है उसे कभी भी सफाई या फिर पूजा करते समय जमीन पर नहीं रखना चाहिए उसे हमेशा आसन के ऊपर या फिर रेशमी कपड़ा बिछा के रखना चाहिए
भगवान शिव से जुड़ा रुद्राक्ष भगवान विष्णु के देवी उतना ही जरूरी है अगर आप इन्हें पूजा में चढ़ा रहे हैं तो इन्हें जमीन पर ना रखें किसी कपड़े या फिर पत्र के अंदर अर्पित करें
किसी भी देवी देवता की मूर्ति को जमीन पर रखकर पूजा नहीं की जाती उन्हें मेज या फिर कपड़ा बिछा के रखें
मंगल काम के लिए इस्तेमाल करने वाला कलश जमीन पर नहीं रखा जाता पूजा में प्रयोग करने वाले कलश को हमेशा मैच के ऊपर या फिर कपड़ा बेचकर इसके अलावा चावल के ऊपर रखा जाता है
सनातन परंपरा में शंख मंगल कार्य में इस्तेमाल किया जाता है विष्णु और लक्ष्मी जी को पूजा करते समय भी इसका प्रयोग होता है इसे कभी जमीन पर सीधा नहीं रखना चाहिए आसान या फिर स्टॉल के ऊपर रखें