A view of the sea

अपना देश छोड़ दूसरे देशों   में जा कर बस्ते हैं इस धर्म                 के लोग? 

अक्सर लोग अपने काम को और अपनी जिंदगी को सुधरने के लिए दूसरे देश में जा बस्ते हैं।

आज हम आपको बताते हैं कि किस धर्म के लोग पलायन के लिए सबसे ज्यादा दूसरे देशों में जा निवास करते हैं। 

प्यू रिपोर्ट के अनुसार हिंदू धर्म के लोग सबसे ज्यादा निवास के लिए दूरी तय करते हैं। 

हिंदू धर्म के लोग निवास के लिए ज्यादातर अमेरिका ब्रिटेन और यूरोप के देशों को टॉप पर रखते हैं। 

जिसके लिए हिंदू औसतन 4023 किलोमीटर तक की दूरी भी तय कर लेते हैं। 

तो वही इसके विपरीत मुस्लिम प्रवास के लिए सबसे कम दूरी तय करना पसंद करते हैं। 

मुस्लिम दूसरे देश में बसने के लिए औसतन 2,736 किलोमीटर की दूरी तय करने का फैसला लेते हैं। 

जिसके बाद ये सामने आता है कि सबसे ज्यादा हिंदू प्रवासी भारत में निवास के लिए आते हैं। 

जिनकी संख्या करीब 22 प्रतिशत के आसपास निकलकर आती हैं।

ये भी देखें