A view of the sea

महाशिवरात्रि की रात कर लें ये उपाय, दूर होंगे कष्ट

महाशिवरा‍त्रि के पर्व पर दिन में शिव भक्‍त व्रत करते हैं और शाम के वक्‍त भी पूजा से जुड़े कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं

महाशिवरात्रि पर रात में जागरण करते हुए शिव सहस्रनाम का पाठ करें

महाशिवरात्रि वाले दिन शिव मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करने से आपके रुके हुए कार्य शीघ्र पूरे हो जाते हैं

शिव मंदिर में जाकर साफ-सफाई में योगदान दें और वहां भक्‍तजनों के साथ बैठकर शिवजी के भजन कीर्तन करें, ऐसा करने से मन को चैन और सुकून मिलता है

शिवरात्रि की रात शिवलिंग के पास बैठकर बेल के पत्तों पर ओम नमः शिवाय लिखकर 108 पत्तों को अर्पित करें और शिवजी का ऋंगार करें, ऐसा करने से महादेव विशेष वरदान देते हैं जिससे मनोकामना पूर्ण हो जाती है

महाशिवरात्रि के शाम भगवान शिव को पंचमेवा और दूध के बने मिष्‍ठान से भोग लगाएं। शिवलिंग को दही, दूध, घी, शहद, गंगाजल से अभिषेक करें।

ऐसा करने से जीवन सुखद रहता है और धन्य धान्य में वृद्धि होती है

ये भी देखें