A view of the sea

बुरी नजर से बचने के लिए करें ये खास उपाय

घर को नजरदोष से बचाने के लिए घर में कूड़ा-कबाड़ न जमा होने दें पूजा स्थान पर हर शाम को दीपक अवश्य जलाएं सप्ताह में एक बार घर में भजन-कीर्तन का आयोजन करें

लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके और थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च लें और अब जिसे नजर लगी है, उसके सिर से सात बार घुमाकर आग में डाल दें

आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो उनका नजर उतारने के लिए एक लाल सुखी मिर्च लेकर बच्चे के सिर के उपर सात बार घुमाएं और आग में जला दें जबतक मिर्ची न जल जाएं पीछे मुड़कर न देखें

अगर किसी का विकास रुक गया है तो फिटकरी और सरसों के दाने से नजर उतारें इन दोनों चीजों को सात बार वारकर चूल्हे में डाल दें

अगर आपको खुद पर बुरी नजर लगने की आशंका है तो  हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुरु कर दें

नौकरी में बार-बार समस्या आ  रही है तो बाएं हाथ के बीच की अंगुली में एक लोहे का छल्ला पहनें बुरी नजर से बचने के लिए चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें

ये भी देखें