Dec 16, 2024
लड्डू गोपाल पर चढ़ी हुई तुलसी की मंजरी से करें ये उपाय, होगी धन की बारिश
Akriti Pandey
सभी के घरों मे भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा जरुर होती है और लोग उनकी बच्चों की तरह देखभाल की करते हैं।
लड्डू गोपाल की पूजा में हर दिन तुलसी की मंजरी या फिर तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ते है।
लड्डू गोपाल चढ़ी हुई तुलसी की मंजरी का हमें क्या करना चाहिए,आइए जानते हैं।
लड्डू गोपाल को चढ़ाए गए तुलसी के मंजरी को इक्कठा कर लाल कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी या पर्स रख लेना चाहिए।
चढ़े हुए मंजरी को सुखाकर मंजरी के बीज से तुलसी का नया पौधा भी तैयार किया जा सकता है।
लड्डू गोपाल को चढ़ाए गए तुलसी के पत्ते और मंजरी से प्रसाद भी बना सकते हैं।
आपको बता दे कि तुलसी के मंजरी के सही प्रयोग से घर में धन में वृद्धि हो सकती है।
ये भी देखें
सरसों का साग खाने के 7 जबरजस्त फायदे
खाली पेट पपीता तो नहीं खाते, तो हो जाए सावधान, करना पड़ सकता है इन गंभीर बीमारियों का सामना
सर्दियों में बाजरे की रोटी रोज खाना कर दे शुरू,इन रोगों से रहेंगे कोसो दूर
लड्डू गोपाल पर चढ़ी हुई तुलसी की मंजरी से करें ये उपाय, होगी धन की बारिश