Sep 21, 2024
बस एक बार यूज़ करना
होगा इन दो पीली चीजों का
पेस्ट और जड़ से काले हो
जाएंगे एक-एक बाल?
Prachi Jain
Prachi Jain 21-09-2024
आज कल कम उम्र से ही लोगो को बाल सफ़ेद होने की समस्या होना शुरू हो जाता है।
ऐसे ही अगर आपके भी बाल सफेद हो रहे हैं और आप उन्हें फिर से काला करना चाहते हैं,
तो इन दो पीली चीजों का पेस्ट आज़माएं और नच्युरली करें अपने बालों को काला
हल्दी और पीला सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं।
यह बालों को काला करने और उनकी चमक बढ़ाने में मदद करता है। हफ्ते में एक बार इसे लगाएं और अच्छे परिणाम पाएं।
बाल जड़ों से मजबूत और स्वस्थ बनेंगे। लगातार उपयोग से सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने शुरू हो जाएंगे।
ये भी देखें
JCB से टकराने पर नहीं मिलता है इंश्योरेंस! जाने क्या हैं नियम
कौन थी ब्रह्मांड की वो खूबसूरत महिला जिसने देवताओं तक को कर दिया था अमर?
पानी मे फिटकरी डालकर नहाना कर के शुरू,मिलेंगे गजब के फायदे
जहां गए PM Modi, उस मुस्लिम देश में कितनी सैलरी पाते हैं भारतीय?