A view of the sea

क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?

उत्तर भारत में इस दौराण भीषण ठंड का कहर है, सभी पहाड़ी इलाकों में भी  जमकर खूब बर्फबारी हो रही है। 

 इसी कारण से मैदानी इलाकों में कंपकंपी वाली ठंड हो रही है।

इस मौसम में कई लोग रम या व्हिस्की का एक पैग लेकर बनाकर पीते हैं, कई लोगों का मानना है कि यह ठंड को दूर करती हैं। लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? चलिए जानते है।

शराब पीने से हमारी स्किन के पास की रक्त नसे खुल जाती हैं, जिससे वजह से उसमें ज्यादा खून प्रवाहित होता है। 

जिससे हमारी स्किन पर गर्मी महसूस होती है, लेकिन यह सिर्फ ’गर्मी का एहसास’ होता है, ‘गर्मी’ नहीं।

रम के सेवन से शरीर में थोडी देर के लिए गर्मी महसूस होती है, लेकिन यह ठंड से बचने का सहीं उपाय नहीं है।

शराब पीने से व्यक्ति खुद से सही फैसले लेने में असक्षम हो जाता है  आपकी निर्णय लेने की क्षमता पर असर पड़ता है,  शराब पीने के बाद इंसान कई तरह के जोखिम उठाने लगते हैं।

रम या व्हिस्की पीने से सिर्फ थोडी देर के लिए राहत मिलती है, यदि आप लंबे समय तक इसका सेवन करते है तो इससे आपके स्वास्थ्य पर हानि हो सकती है।

ये भी देखें