Prachi Jain           20-09-2024

  क्या वाकई हीरा चाटने से     चली जाती है व्यक्ति की                  जान? 

आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि हीरा चाटते ही एक व्यक्ति की जान चली जाती है, लेकिन भला कैसे? 

अब ये तो था रील लाइफ का पहलू लेकिन अब बात आती हैं रियल लाइफ की, कि क्या रियल लाइफ में भी ऐसा कुछ होता है?

तो आइये जानते है कि हीरा चाटने से क्या सच में व्यक्ति की मौत हो जाती है इस बात में आखिर कितनी सच्चाई छिपी हुई है?

तो असल बात ये है की हीरा के चाटने से व्यक्ति की कोई मौत नहीं होती है और यह सिर्फ एक कही-सुनी बातें हैं महज़ और कुछ नहीं। 

जी हाँ! हीरा एक कार्बन का शुद्ध और कठोर रूप होता है और इसमें कोई जहरीला पदार्थ नहीं होता जिससे व्यक्ति की जान जा ही नहीं सकती। 

हालांकि, हीरे के टुकड़े बिल्कुल एक कांच की समान शार्प होते हैं, अगर कोई हीरा निगलता है तो आंतों को भी नुकसान पहुंचाता है। 

तो बस इस स्थिति में भी यह आपके लिए जानलेवा बने इसकी उम्मीद भी लगभग ना के बराबर सी ही होती है।