A view of the sea

क्या वाकई पुराने मीटर से बिजली का बिल आता है कम?

आपको पता है, पुराने मीटर के  इस्तेमाल से बिजली का बिल कम आता है। पर कैसे आइए आपको बताते है?

पुराने मीटर एनालॉग मीटर होते हैं और ये मैकेनिककल गियर और डिस्क के मदद से बिजली की खपत को मापते हैं।

इसके लगातार इस्तेमाल से धीरे-धीरे इनकी एक्यूरेसी कम होती जाती है।

और इसके ज्यादा इस्तेमाल होने पर भी बिजली की खपत कम दिखाई देती हैं।

मतलब ये कि कुछ खराबियों के कारण बिजली का बिल कम आ सकता है।

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दे कि इसमें थोड़ा बहुत छेड़छाड़ करके मीटर रीडिंग को आसानी से उत्पन्न किया जा सकता है।

लेकिन अब पुराने मीटर को हटाकर बिजली विभाग की ओर से नई मीटर लगवाए जा रहे हैं,और अब हर राज्य में स्मार्ट बिजली मीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये भी देखें