A view of the sea

Dolly Chaiwala एक कप चाय कितनी है कीमत? बिल गेट्स को भी पिला चुका है चाय

डॉली चायवाला का नाम इन दिनों सुर्खियों में है

डॉली चायवाला ने नागपुर के सिविल लाइंस में अपनी चाय की दुकान लगाते हैं

आइए जानते हैं कि डॉली चायवाला एक कप चाय कितने में बेचते हैं

डॉली चायवाला 7 रुपये में एक कप चाय बेचते हैं

एक दिन में उनके स्टॉल पर करीब 350 से 500 कप चाय बिक जाती है

इस तरह से वह प्रतिदिन 2,450 से 3,500 रुपये कमा लेते हैं

डॉली चायवाला ने अपनी चाय के स्वाद और अनोखे अंदाज से काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है

उन्होंने बिल गेट्स जैसे मशहूर लोगों को भी चाय पिलाई है

इसके अलावा वह अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते रहते हैं

ये भी देखें