डॉली चायवाला का नाम इन दिनों सुर्खियों में है
डॉली चायवाला ने नागपुर के सिविल लाइंस में अपनी चाय की दुकान लगाते हैं
आइए जानते हैं कि डॉली चायवाला एक कप चाय कितने में बेचते हैं
डॉली चायवाला 7 रुपये में एक कप चाय बेचते हैं
एक दिन में उनके स्टॉल पर करीब 350 से 500 कप चाय बिक जाती है
इस तरह से वह प्रतिदिन 2,450 से 3,500 रुपये कमा लेते हैं
डॉली चायवाला ने अपनी चाय के स्वाद और अनोखे अंदाज से काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है
उन्होंने बिल गेट्स जैसे मशहूर लोगों को भी चाय पिलाई है
इसके अलावा वह अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते रहते हैं