ब्यूटी विद ब्रेन है Donald Trump की पोती, खूबसूरती के आगे पानी कम चाय हैं हॉलीवुड की हसीनाएं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली हमेशा ही मीडिया और पब्लिक के लिए आकर्षण का केंद्र रही है.
ट्रंप के कुल 11 पोते-पोतियां हैं, लेकिन आज हम spotlight में लाएंगे उनकी पोती काई ट्रंप को.
काई ट्रंप केवल अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपने टैलेंट और स्टाइल सेंस के लिए भी लोगों का ध्यान खींचती हैं.
काई ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी पूर्व पत्नी वनेसा ट्रंप की बेटी हैं.
युवा उम्र में ही उन्होंने फैमिली की पब्लिक इमेज और ग्लैमरस लाइफस्टाइल में खुद को शामिल कर लिया है.
अब मात्र 18 साल की उम्र में काई, फैशन के मामले में हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों और मॉडल्स को टक्कर देती नजर आती हैं.
उनके आउटफिट्स हर बार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. चाहे कैजुअल लुक हो या फॉर्मल इवेंट, काई हर स्टाइल में बेमिसाल लगती हैं.
उन्होंने अपना खुद का फैशन ब्रांड 'काई ट्रंप शॉप' लॉन्च किया है और इसके कामकाज में भी सक्रिय हैं.
काई अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचारों और इवेंट्स में भी कई बार नजर आ चुकी हैं. मंच साझा करते हुए उन्होंने अपनी पब्लिक प्रेजेंस और आत्मविश्वास दिखाया.