घर की इन जगहों पर भूल कर भी ना बनाएं स्वास्तिक! होता है अशुभ

हिंदू धर्म में स्वास्तिक चिह्न को बेहद शुभ बताया गया है, यह शुभता, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

इसलिए पूजा के अवसर पर स्वास्तिक चिह्न का बनाना बेहद शुभ माना जाता है, इसके अलावा कुछ विशेष स्थान स्वास्तिक बनाना अशुभया माना जाता है.

आइये जानते हैं यहां कि किन जगहों पर स्वास्तिक बनाना मना है.

 श्मशान भूमि या अंतिम संस्कार से जुड़ी जगहों पर स्वास्तिक बनाने की मनाही होती है.

जहां जूते-चप्पल रखें हो, पैर रखने की जगह हो, वहा स्वास्तिक नहीं बनाना चाहिए.

क्योंकि स्वास्तिक को पवित्र माना जाता है और इसके ऊपर पैर रखना या इसे रौंदना बेहद अशुभ होता है.

घर में टॉयलेट के दरवाजे पर या उसके भीतर,  ऐसे गंदे स्थानों के पास स्वास्तिक गलती से भी नहीं बनाना चाहिए.

जब घर में किसी की मृत्यु हो, रोग या बड़ी आपत्ति हो, तो इस दौरान भी कही स्वास्तिक नहीं बनाना चाहिए.

स्वास्तिक का निशान सिर्फ मंदिर, तिजोरी, मुख्य द्वार, नई वस्तु या फिर विवाह, गृहप्रवेश आदि के अवसर पर ही बनाना शुभ होता है.