A view of the sea

भूलकर भी न जाएं इस पौधे के पास वरना मारे जाएंगे

आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिसका जहर सांप जितना ही तेज होता है।

कभी-कभी तो सांप भी इसका शिकार हो जाते हैं।

जब भी जहरीले जानवरों की बात होती है तो सबसे पहले सांप का नाम आता है।

इसके काटने से और कई बार जहरीले सांपों की फुफकार से भी लोगों की मौत हो जाती है।

कैरेबियन में कई मैन्शिनील पेड़ों पर वैधानिक चेतावनी लिखी होती है।

पेड़ पर यह भी लिखा होता है कि बारिश के दौरान इस पेड़ के नीचे खड़ा होना मना है।

ये भी देखें