Dec 03, 2024
Preeti Pandey
ऑफिस डेस्क पर भूल कर भी न रखें ये पौधा, हो सकते हैं कंगाल!
नौकरी में तरक्की के लिए डेस्क पर कई चीजें रखी जाती हैं। कई बार लोगों ने ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रखा हुआ देखा होगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए।ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी के पौधे की पूजा करना बहुत
जरूरी है।
ऑफिस में समय-समय पर तुलसी की पूजा करना संभव नहीं है।ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रखने से आर्थिक तंगी आ सकती है।
ऑफिस डेस्क पर तुलसी रखने से ऑफिस में वास्तु दोष हो सकता है।
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन