A view of the sea

आप भी तो नहीं कर रहे नकली शैंपू इस्तेमाल, ऐसे करें पहचान

फेक प्रोडक्ट पहचानने के लिए आपको सबसे पहले प्रोडक्ट के पैकेजिंग पर ध्यान देना होगा। 

इसमें फॉन्ट में अंतर देखने को मिलेगा। साथ ही थोड़ा कलर डिफ्रेंस या इंग्रीडिएंट्स की डीटेल क्लीयर ना होना। ऐसे में प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसे ध्यान से देखें।

बॉटल की क्वालिटी में भी अंतर  देखने को मिलेगा। 

शैंपू नकली होेने पर इसमें झाग बनने में भी दिक्कत होती है। 

असली-नकली प्रोडक्ट पहचानने का एक और तरीका है। नकली प्रोडक्ट में डेट्स ठीक से नहीं लिखा होता है।

ये भी देखें