A view of the sea

Fatty Liver के मरीज पीते है Coffee? जानें क्या होगा अंजाम

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति खुद पर ध्यान देना भूलता ही जा रहा हैं जिसकी वजह से वह कई बिमारियों की भी चपेट में आ बैठता हैं। 

इन्ही गंभीर बीमारियों में से एक हैं Fatty Liver जो आजकल युवाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा हैं। 

अब बात आती हैं क्या FattyLiver होने पर व्यक्ति को चाय-कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए?

आपको बता दे कि Coffee पीने से लिवर का एंजाइम का स्टार कम होना शुरू हो जाता हैं। 

साथ ही कॉफ़ी के सेवन से लिवर में जमा फैट घटना शुरू हो जाता हैं। 

इसका एक और फायदा आपके ब्लड शुगर लेवल को कम करने में भी देखा जाता हैं। 

फैटी लिवर के चलते लिवर में सूजन आ जाती हैं कॉफी में मौजूद एंटीएक्सिडेंट से सूजन कम होती हैं। 

लेकिन अंत में यही कहेंगे कि फैटी लिवर में कॉफी का अत्यधिक सेवन भी नुकसानदायक हो सकता हैं। 

ये भी देखें