तुलसी का पौधा सूखना है बड़े संकट की चेतावनी

तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतिक होता है और भगवान विष्णु जी को बेहद प्रिय है.

यही वजह है कि लोग घरों में तुलसी के पौधे की पूजा करते है और पूजा पाठ जैसे शुभ कार्य में तुलसी के पत्तो का इस्तेमाल करते हैं.

घर के आंगन में तुलसी लगाना और रोज सुबह-शाम तुलसी के पास घी की दीपक जला भी शुभ होता है..

ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी जी का वास होता है और धन संपत्ति में बढ़ोतरी होती है.

लेकिन अगर घर में तुलसी का पौधा सूख जाए, तो इसे बड़ा अपशकुन माना जाता है और ये बड़े संकत की चेतावनी होती है.

कहा जाता है कि अगर तुलसी का पौधा सुख जाए, तो घर की सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है

घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है मानसिक परेशानियां और तवनाव होता है

अगर किसी कारण से तुलसी सुख जाएं तो क्या करें

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, जब तुलसी सूख जाए, तो उसे सम्मानपूर्वक मिट्टी में दबा देना चाहिए

उसकी जगह नई तुलसी लगानी चाहिए और मां लक्ष्मी से मांफी मांगनी चाहिए. ऐसा करने से घर में फिर से सकारात्मकता लौटती है.