ठीक से चबाए बिना खाना खाने से पाचन मुश्किल हो जाता है और पेट में असहजता होती है.
बहुत तेज खाना
तले-भुने और प्रोसेस्ड फूड पाचन को धीमा कर देते हैं और आंतों का संतुलन बिगाड़ते हैं.
ज्यादा जंक फूड खाना
ज्यादा शुगर लेने से पेट के हानिकारक बैक्टीरिया बढ़ते हैं और गैस व सूजन हो सकती है.
जरूरत से ज्यादा चीनी
डाइट में फाइबर कम होने से कब्ज और सुस्त पाचन की समस्या होती है.
फाइबर की कमी
देर से खाना खाने पर आंतों को आराम और खुद को ठीक करने का समय नहीं मिल पाता.
देर रात ज्यादा खाना
पानी की कमी से पाचन धीमा पड़ जाता है और पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
कम पानी पीना
दही, छाछ और फर्मेंटेड फूड न खाने से गट हेल्थ कमजोर हो सकती है.
प्रोबायोटिक फूड को नजरअंदाज करना
तनाव के साथ खाना पाचन को प्रभावित करता है और गट से जुड़ी परेशानियां बढ़ा सकता है.
तनाव में खाना
यह जानकारी केवल सामान्य सूचना और शिक्षा के उद्देश्य से दी गई है. यह किसी भी तरह से मेडिकल सलाह, जांच या इलाज का विकल्प नहीं है. स्वास्थ्य, फिटनेस या पोषण से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए योग्य डॉक्टर, न्यूट्रिशनिस्ट या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. व्यक्ति-व्यक्ति में परिणाम अलग हो सकते हैं.