Nov 29, 2024
Akriti Pandey
सर्दीयों में रोजाना संतरा खाने से होंगे गजब के फायदे
संतरा (Vitamin C) से भरपूर होता हैं, जो इम्यून फंक्शन(Immune Function) को बढ़ावा देने मे मदद करते हैं।
इसके सेवन से हम अपने चेहरे(Skin) को चमकदार और हेल्दी बना सकते है।
संतरे(Orange) में कैरोटीनॉयड(
Carotenoids)
जैसे तत्व पाये जाते हैं, जो आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करते है।
संतरे(Orange) के सेवन मात्र से एनीमिया(Anaemia) से बचा जा सकता है,क्योंकि ये शरीर में आयरन(Iron) की कमी नहीं होने देता है।
इसको खाने से पेट की चर्बी से छुटकारा मिल सकता हैं और वजन भी कम किया जा सकता है।
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन