A view of the sea

गर्मियों में कच्चा प्याज खाने के फायदे

गर्मियों में खुद को लू और डिहाइड्रेशन से बचाना बहुत ज़रूरी है।

ऐसे में अगर आप गर्मियों में कच्चा पयाज़ खाते हैं तो आप गर्मी के सितम से बचे रहेंगे।

लू से बचाए

गर्मियों में कच्चा पयाज़ खाने से आप हीट स्ट्रोक और लू से बचे रहेंगे।

जब तेज़ धूप और गर्म हवाएं चलने लगें तो कच्चा प्याज़ ज़रूर खाएं। ये शरीर को ठंडा रखता है।

शरीर को ठंडक दे

प्याज़ में सेलेनियम नामक तत्व पाया जाता है इसलिए कच्चा प्याज़ खाने से आपकी इम्मयूनिटी को मज़बूती भी मिलती है।

करे इम्मयूनिटी बूस्ट

गर्मियों में सफेद कच्चा प्याज़ खाने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।

शुगर लेवल करे नियंत्रित

गर्मियों में डाइजेशन खराब हो जाता है, अगर आप कच्चे प्याज़ पर नींबू का रस डालकर खाते हैं तो डाइजेशन ठीक रहता है और पेट से जुड़ी समस्याएं दूर रहती हैं।

डाइजेशन सुधारे

ये भी देखें