A view of the sea

सेब के इस हिस्से को खाने से जा सकती है जान

सेब सेहत के लिए बहुत बढ़िया फल है।

रोजाना कोई अगर एक सेब खाए तो उसे बीमार नहीं होती।

सेब के बीज के साथ हाल बिलकुल उलट है।

कहा जाता है कि सेब के बीज जहरीले होते हैं, जो जान ले सकते हैं।

इन बीजों में अमिगडालिन नाम का पदार्थ होता है, जिससे सायनाइड बनता है।

सेब के बीज पर एक परत होती है, जो पेट के पचाने वाले पदार्थों से बेअसर होती है।

सेब के बीज को चबाकर खाना हानिकारक होता है।

बीजों के चबाने से ही अमिगडालिन निकलता है, जो सायनाइड बनाता है।

एकाध बीज से तो कुछ नहीं होगा, लेकिन ज्यादा खा लेंगे तो मौत निश्चित है।

गर्मी में इस तरह के खाने से बच्चों को रखें दूर

ये भी देखें