A view of the sea

एकता मना रही है आज अपना 48 वां जन्मदिन

छोटे पर्दे की ‘क्वीन’ एकता कपूर आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रही है

टीवी की दुनिया में क्रांति लाने वाली प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर जीतेन्द्र और शोभा कपूर में घर में हुआ था

और मुबंई से ही एकता ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से करने के बाद

मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करना शुरू कर दिया

एकता के जॉब करने के पीछे उनके पिता जीतेन्द्र का ही हाथ था। क्योंकी एकता की पार्टी करने की आदत से परेशान हो कर जीतेन्द्र ने उन्हें खूब डांटा था

जिसके बाद से ही  एकता ने जॉब करना शुरू कर दिया।और इसी के बाद से एकता ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई

और आज छोटे पर्दे के साथ-साथ अपनी मां  के साथ वो बालाजी टेलीफिल्म्स नाम से प्रोडक्शन कंपनी चला रही हैं

इसके अलावा एकता प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं

बता दें, एकता 2019 में सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां भी बन चुकी है

ये भी देखें