A view of the sea

गर्मियों में बिजली बिल होगा आधा , इन तीन उपकरण का  उपयोग करे कम

अगर आप गर्मियों में बिजली के बिल की बचत करना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

अपने घर में एयर कंडीशनर, कूलर, और चिमनी का कम इस्तेमाल करके बिजली की बचत कर सकते हैं।

Air Conditioner (AC)

Inverter AC को बिजली की बचत के लिए सबसे अधिक प्रभावी माना जाता है।  3 स्टार इनवर्टर AC एक नॉर्मल एसी से 15% तक बिजली की बचत करता है।

किचन में लगी चिमनी

अगर आपके घर में लगी चिमनी अच्छी होगी,तो ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है

कूलर

 लोकल कूलर खरीदते हैं तो  ये बिजली की खपत ज्यादा करता है। बिजली की बचत करने के लिए स्पेशल कूलर बनते हैं, जिसमें फैन से लेकर पंप तक पर काफी काम किया जाता है।

ये भी देखें