A view of the sea

इंग्लेंड के प्रधानमंत्री ऋषि शुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के किेए दर्शन

स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में प्रात: दर्शन करने पहुँचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री शुनक

विश्वप्रसिद्ध दिल्ली के स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में आज सुबह 6 बजे इंग्लेंड के प्रधानमंत्री ऋषि शुनक दर्शन के लिए आए। गौरतलब है कि इस वर्ष भारत में आयोजित G-20 देशों के सम्मेलन में भाग लेने शुनक दिल्ली आए थे।

अक्षरधाम मंदिर के संतों द्वारा अतिथि शुनक जी का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अक्षरधाम मंदिर के निर्माता प्रमुख स्वामीजी महाराज की भव्य प्रतिमा के समक्ष संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें कलाई पर रक्षासूत्र बाँधा और उनके लिए मंगलकामना की।

हालाँकि आज दिल्ली में सुबह से ही बर्षा हो रही थी। किन्तु इस बूंदाबांदी के बीच भी प्रधानमंत्री शुनक ने मंदिर दर्शन का आग्रह रखा।

मुख्य मंदिर में भगवान स्वामिनारायण की मूर्ति के सामने प्रार्थना व पूजनविधि में सम्मिलित होने के बाद वे भगवान नीलकंठ के अभिषेक के लिए पधारे।

वैदिक विधि से जलाभिषेक के बाद उन्होंने संतों से आध्यात्मिक वार्ता की।

ये भी देखें