A view of the sea

शॉल के इन डिजाइन से आपके लुक को करें इन्हेंस

शॉल एक सदाबहार वस्तु रही है, जो गर्माहट और स्टाइल दोनों में ही मददगार होगी। चाहे कंधों पर कैजुअली लपेटा जाए या गर्दन के चारों ओर वह हमेशा अच्छा माना जाता है।

शॉल के कई काम हो सकते है। ये ऐसी वस्तु है जो हर अलमारी में जरूरी होता है। वहीं ये कुछ प्रकार के शॉल हैं जो आसानी से आपकी अलमारी को खूबसूरत बना सकते है।

1. क्लासिक पश्मीना शॉल

2. आरामदायक ऊनी शॉल

3. कढ़ाई किया हुआ रेशमी शॉल

4. बोहेमियन झालरदार शॉल

5. स्टेटमेंट वेलवेट शॉल

ये भी देखें