Jun 09, 2024
Itvnetwork Team
इन जगहों पर उठाएं गर्मियों में सर्दी का लुत्फ
भारत की 10 सबसे ठंडी जगहें
द्रास
द्रास, जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जिले में स्थित भारत का सबसे ठंडा स्थल है।
लाचेन और थागुं घाटी, उत्तरी सिक्किम
लगभग 3900 मीटर की ऊँचाई पर स्थित थांगू एक खूबसूरत गाँव है जो लाचेन से लगभग दो घंटे की ड्राइव पर है
लेह लद्दाख
केन्द्र शासित प्रदेश
लद्दाख
की राजधानी एवं प्रमुख नगर
लेह
है
सियाचिन ग्लेशियर
सियाचिन ग्लेशियर
हिमालय में पूर्वी काराकोरम रेंज
में स्थित है, जो
प्वाइंट NJ9842 के उत्तर-पूर्व
में है
तवांग
तवांग भारत के अरुणाचल प्रदेश प्रान्त का एक नगर है
मुनिसियारी,उत्तराखंड
मुनस्यारी उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक सुंदर गांव है
स्मीती घाटी, हिमाचल प्रदेश
एक ठंडी जगह है, जो भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के पूर्वोत्तरी भाग में स्थित है।
सोनमार्ग,जम्मू और कश्मीर
सोनमर्ग भारत के जम्मू व कश्मीर राज्य के गान्दरबल ज़िले में स्थित एक पर्वतीय पर्यटक स्थल
है
रोहतागं दर्रा, मनाली
रोहतांग दर्रा भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू घाटी और लाहौल में स्थित एक हिमालय का दर्रा है
श्रीनगर
श्रीनगर भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य का सबसे बड़ा शहर है और यह कश्मीर घाटी में झेलम नदी के किनारे बसा हुआ है
श्रीनगर
सुबह या रात, जानें किस समय अधिक चढ़ता है शराब का नशा
श्रीनगर
Learn more
ये भी देखें
समुंद्र मंथन से निकले वो 14 रत्न जिनके लिए स्वयं भगवान को भी आना पड़ा था धरती पर
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे