A view of the sea

इन जगहों पर उठाएं गर्मियों में सर्दी का लुत्फ

  भारत की 10  सबसे ठंडी जगहें

द्रास  द्रास, जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जिले में  स्थित भारत का सबसे ठंडा स्थल है।

लाचेन  और  थागुं घाटी, उत्तरी सिक्किम लगभग 3900 मीटर की ऊँचाई पर स्थित थांगू एक खूबसूरत  गाँव है जो लाचेन  से लगभग दो घंटे की ड्राइव पर है

लेह लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी एवं प्रमुख नगर लेह है

सियाचिन  ग्लेशियर सियाचिन  ग्लेशियर  हिमालय में पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित है, जो प्वाइंट NJ9842 के उत्तर-पूर्व में है

तवांग तवांग  भारत के अरुणाचल प्रदेश प्रान्त  का एक नगर है

मुनिसियारी,उत्तराखंड मुनस्यारी उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़  जिले में स्थित एक सुंदर  गांव है

स्मीती  घाटी, हिमाचल प्रदेश एक ठंडी जगह है, जो भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के पूर्वोत्तरी भाग में स्थित है। 

सोनमार्ग,जम्मू और कश्मीर सोनमर्ग भारत के जम्मू व कश्मीर राज्य के गान्दरबल ज़िले में स्थित एक पर्वतीय पर्यटक स्थल है

रोहतागं दर्रा, मनाली   रोहतांग दर्रा भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू घाटी और लाहौल में स्थित एक हिमालय का दर्रा है

श्रीनगर श्रीनगर भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य का सबसे बड़ा शहर है और यह कश्मीर घाटी में झेलम नदी के किनारे बसा हुआ है

श्रीनगर

 सुबह  या रात, जानें किस समय अधिक चढ़ता है शराब का नशा

श्रीनगर

ये भी देखें