A view of the sea

ईशा देओल आज सेलिब्रेट कर रहीं अपना 42वां जन्मदिन, जानें उनके करीयर से जुड़ी कुछ खास बातें

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने 'कोई मेरे दिल से पूछे' फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।

ईशा का जन्म 2 नवम्बर 1981में हुआ था, ईशा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। 

ईशा, भले ही धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हों, लेकिन इसका फायदा उनकी फिल्मों को नहीं मिला। पहली फिल्म के बाद  उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉफ होती रही। 

ईशा को असली लाइमलाइट यशराज बैनर की 'धूम' से मिली, जिसमें पहली बार उन्होंने बोल्ड किरदार निभाया था। इस फिल्म में एशा ने अपनी पुरानी छवि को तोड़ दिया।

ईशा ने बिजनेसमैन भरत तखतानी से शादी करके हर किसी को चौंका दिया था। दरअसल, भरत और ईशा स्कूल टाइम के दोस्त थे और एक-दूसरे को पसंद करते थे।

ये भी देखें