AC चलाने पर भी बिजली का बिल आएगा कम, करें ये उपाय
भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग राहत के लिए ACका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ज्यादा बिजली के बिलों की वजह से कई लोगों परेशान हैं। इन 5 टिप्स के माध्यम से आपका एसी बेहतर तरीके से काम करेगा तथा बिजली का बिल भी कम हो सकता है।
भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग राहत के लिए ACका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ज्यादा बिजली के बिलों की वजह से कई लोगों परेशान हैं। इन 5 टिप्स के माध्यम से आपका एसी बेहतर तरीके से काम करेगा तथा बिजली का बिल भी कम हो सकता है।
1. एसी की सर्विस
2. दरवाजे और खिड़कियां बंद करके रखें
जब भी एसी चलाएं, अपने दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखना चाहिए। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि एसी की हवा कमरे से बाहर ना जाए। अगर एसी की हवा बाहर जाती है तो ऐसे में एसी को ज्यादा काम करना पड़ेगा और बिजली की खपत भी अधिक होगी।
3. सही टेंपरेचर सेट करें
अक्सर हम एसी को एकदम लो टेंपरेचर पर सेट करके रखते हैं। लेकिन ये सही तरीका नहीं है, बल्कि इससे बिजली की अधिक खपत होती है। बता दें कि ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी एसी को 24 डिग्री पर चलाने की सलाह देता है। इतना टेंपरेचर इंसान के शरीर के लिए सही रहता है।
4. एसी का टाइमर सेट करें
अगर आप एसी का टाइम सेट करते हैं तो यह बिल कम करने का बढ़िया तरीका है। आपको सोने से पहले एसी का टाइम सेट करना चाहिए, जिससे ये 1-2 घंटे का बाद खुद बंद हो जाएगा। इतनी देर में आपके रूम का टेंपरेचर सही हो जाएगा।
5. एसी के साथ पंखा चलाएं
एसी के साथ पंखा चलाने से ये फायदा होता है कि पंखे से एसी की ठंडी हवा पूरे कमरे में अच्छी तरह से फैल जाती है। पंखे की सही स्पीड के साथ आप एसी से कमरा ठंडा कर सकते हैं।