A view of the sea

इस वीकेंड Delhi-NCR की ये 5 जगह करें एक्सप्लोर

दिल्लीवालों का मूड वैसे तो हर रोज सेलिब्रेशन का ही रहता है लेकिन फिर भी ये वीकेंड अपने साथ गजब का चांस लेकर आया है।

चांदनी चौक (Chandni Chowk) दिल्ली में घूमने की जगहों के बारे में बात की जाए और चांदनी चौक का नाम पीछे छूट जाए ऐसा भला कहां हो सकता है। यहां की मार्केट और फूड देखने दूर दूर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

दिल्ली हाट (Delhi Haat) दिल्ली के आईएनए में स्थित ये फेमस जगह अपने स्ट्रीट फूड, आर्ट, इवेंट्स और हैंडमेड चीजों के लिए जानी जाती है।

ट्रैम्पोलिन पार्क (Trampoline Park) इस वीकेंड अगर आपका प्लॉन फुल एंजॉय करने का है तो ट्रैम्पोलिन पार्क विजिट कर सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक एडवेंचरस एक्टिविटीज मिलेंगी

कनॉट प्लेस (Connaught Place) दिल्ली में घूमने के लिए कनॉट प्लेस भी बढ़िया ऑप्शन है। त्योहारों के मौके पर यहां के रेस्तरां और कैफे पार्टी करने के लिए बेस्ट हैं।

एयरोसिटी (Aerocity) दिल्ली एयरोसिटी एक्सप्लोर करना भी फेस्टिव सीजन के बीच बेस्ट एक्सपीरिएंस रहेगा। यहां आप अपने बजट के हिसाब से पैकेज चुन सकते हैं।

ये भी देखें