Nov 27, 2024
Shubham Srivastava
बिजनेस क्लास में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं
प्लेन में इकॉनमी क्लास की तुलना में बिज़नेस क्लास
की सीटें ज्यादा आरामदायक होती है।
इसके अलावा यात्रियों को बिजनेस क्लास में ज्यादा स्पेस मिलता है।
वहीं यात्रियों को चेक इन और बोर्डिंग में ज्यादा सुविधा मिलती है
।
यात्रियों को विशेष लाउंज की सुविधा भी मिलती है।
बिज़नेस क्लास में यात्रियों को लग्ज़री खाना मिल
ता है।
बिजनेस क्लास की सुविधाओं के हिसाब से उसका चार्ज भी ज्
यादा होता है।
वहीं इकॉनमी क्लास का चार्ज बिजनेस क्लास की तुलना में काफी कम होता
है।
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन