A view of the sea

पारिवारिक शो लिपलॉक के लिए है मशहूर

बिग बॉस हर साल नए-नए टास्क के साथ नए कंटेस्टेंट्स को लेकर आता है। जिससे कि शो को प्यार करने वालों को हर बार कुछ नया देखने को मिलता है।

छोटे पर्दे पर आने वाला रियलिटी शो टीवी पर जितना कंट्रोवर्सी क्रिएट कर चुका है। उतना शायद ही किसी और टीवी शो ने की होगी।

इस शो में कंटेस्टेंट्स इंटिमेट होते और लिपलॉक करते हुए भी देखे जा चुके हैं

हालांकि शो के होस्ट सलमान खान ने इस चीज के लिए कंटेस्टेंट्स को फटकार भी लगाई है

बता दे की हाल ही में बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लिप लॉक करते हुए देखे गए

इससे पहले रुबीना दिलैक एक और उनके पति अभिनव शुक्ला को भी सैकड़ो कैमरास के सामने लिप लॉक करते देखा गया था

इसके अलावा बिग बॉस सीजन 12 में बंदगी कलर और पुनीत शर्मा ने भी सभी के सामने लिप लॉक किया था

ये भी देखें