A view of the sea

कैटरीना कैफ की सादगी पर फिदा हुए फैंस, देखें कपल की तस्वीर

आज देशभर में करवाचौथ मनाया जा रहा है, इस त्योहार पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी अपने पतियों के लिए व्रत रखा है। इस लिस्ट में कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है।

कैटरीना कैफ ने भी अपने पति विक्की कौशल के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है, जिसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने शेयर की हैं। इस फोटो में विक्की पत्नि कैटरीना कै निहारते नजर आ रहे हैं।

अगली फोटो में कैटरीना और विक्की कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं, जिसमे दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं।

कैटरीना ने अपने सास-ससूर संग भी एक फोटो शेयर की हैं। इस फोटो में पूरा कौशल परिवार एक साथ नजर आ रहा है।

लुक की बात करें तो, कैटरीना ने लाल बनारसी साड़ी पहनी है। मांग में सिंदूर लगाए, गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यही वजह है कि विक्की नजर अपनी पत्नि से हट ही नहीं रही है।

बता दें कि, शादी के बाद कैटरीना का ये दूसरा करवाचौथ है।

विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2020 में इंटीमेट वेडिंग की थी।

दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। विक्की कैटरीना भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी देखें