| हाल ही में जी5 पर स्ट्रीम हुई पाक एक्टर फवाद खान और सनम सईद की सीरीज 'बरजख' हर तरफ छाई हुई है
| इस सीरीज को हर तरफ से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
| लेकिन इस सीरीज का एक बोल्ड सीन है जो हर किसी की नजरों में खटक रहा है, जिसमें फवाद के पिता बने एक्टर दिखाई दे रहे है
| इस सीन ने पाकिस्तान की आवाम के होश उड़ा दिए है।
| हालांकि ये सीन फिल्म के अहम किरदार फवाद और सनम के बीच का नहीं है। लेकिन फैंस इस सीन को देख बरजख के मेकर्स को लगातार ट्रोल कर रहे हैं, और खूब ताने दे रहे है
| बरजख के पहले एपिसोड में ही एक्टर्स के इंटीमेट सीन दिखाई दे रहे है जिस देख पाकिस्तान की आवाम से पानी तक नहीं निगला जा रहा।
| ट्रोलर्स लगातार इस सीन के लिए मेकर्स को फटकार लगा रहे है और इसे बेतूका बता रहे है
| जहां हर तरफ इन सीन के लेकर हल्ला मता हुआ है वहीं कुछ ने इसे धर्म से जोड़ते हुए लिखा- बरजख के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं। नाम तो पाकिस्तान का ही खराब होगा।
इन 10 श्रापों ने बदलकर रख दी महाभारत की तस्वीर