A view of the sea

फेमिना मिस इंडिया 2023 को मिली अपनी विजेता, जानें कौन है मिस इंडिया

फेमिना मिस इंडिया 2023 की खिताब पर राजस्थान की 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह श्रेया पूंजा को फर्स्ट फर्स्ट रनर-अप का खिताब दिया गया जबकि सेकंड रनर-अप के तौर पर चुना ओजम लुवांग को स्थान दिया गया है। बता दें कि नंदिनी को सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया, सिनी शेट्टी पिछले साल की मिस इंडिया रही थी। वहीं फेमिना मिस इंडिया 2023 का आयोजन इस बार मणिपुर में किया गया था। जिसमें 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

Femina Miss India 2023 Winner

नंदिनी गुप्ता

श्रेया पूंजा को फर्स्ट फर्स्ट रनर-अप का खिताब दिया गया

सेकंड रनर-अप के तौर पर चुना ओजम लुवांग को स्थान दिया गया है

ये भी देखें