बच्चे के दिमाग में मिला भ्रूण, मेडिकल साइंस भी हैरान
ऐसे तो मेडिकल साइंस हर बार इंसानों को चौक ही देती है। हर बार ऐसे कई अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं। जिसे सुनकर हर कोई बस यही कहता है कि ऐसा कैसे संभव है हाल ही में चीन का एक मामला सामने आया है।
मामले में एक बच्चे के दिमाग से एक भ्रूण को बाहर निकाला गया है। सुनने मात्र से ही मामला सबसे ज्यादा अजीब लगता है लेकिन यह सच है।
इस पूरे मामले की जानकारी ये है की इस बच्चे का जन्म 1 साल पहले हुआ था और बच्चे के जन्म के बाद से ही उसके सिर का साइज लगातार बढ़ता जा रहा था।
ऐसे में बच्चे के माता-पिता ने इसको डॉक्टर के पास दिखाने का विचार किया। जब डॉक्टर ने इसका सिटी स्कैन किया तो पाया कि बच्चे के दिमाग में एक अजन्मा भ्रूण विकास कर रहा था।
इस भ्रूण की लंबाई करीब 4 इंच तक हो चुकी थी। वही इसकी कमर, हड्डियां और उंगलियों के नाखून का विकास भी हो चुका था।