घोर कलियुग! कड़वी अदरक में भी निकल रहा घिनहा कीड़ा, आपकी चाय में तो नहीं?
Akriti Pandey
भारत के लोगों को चाय बहुत पसंद होती है, और सर्दियों के समय तो लोग न जाने कितनी बार चाय पी जाते है।
अदरक को स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है और इपके सेवन से जुकाम और खांसी दूर रहता है।
अगर बात करे चाय कि तो लोग चाय में अदरक को अक्सर घिसकर या कूट कर ही डालते हैं।
लेकिन हाल ही में एक महिला के साथ चाय बनाते समय कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
महिला का कहना है कि अदरक एकदम ताजा था। साथ ही, उसमें किसी तरह की गंध भी नहीं आ रही थी।वो हमेशा अदरक को पीसकर चाय में डालती है।
लेकिन एक दिन जब उसने अदरक काटा तो देखा कि उसके अंदर कीड़ा घूम रहा है। ये देखते ही उसने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और लोगों के साथ शेयर कर दिया।
महिला ने सबसे बोला कि अदरक को हमेशा काटने के बाद ही पीसें, ताकि अंदर कोई कीड़ा हो तो वह आपको दिखाई दे जाए।