A view of the sea

World Sportswoman of the Year चुनी गई यह खिलाड़ी, खूबसूरती की दुनिया दीवानी

स्पेन की महिला फुटबालर Aitana Bonmati ने जीता वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमन का खिताब।

एताना बोनमती ने साल 2023 में स्पेन के लिए फीफा वर्ल्ड कप जीता है।

25 वर्षीय बोनमती ने बैलन डी ओर, प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया।

उन्होंने यूएफा प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार पर भी अपना कब्जा जमाया।

बार्सिलोना के लिए खेलने वाली एताना  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

एताना अक्सर ही अपने फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम किया है।

ये भी देखें