A view of the sea

अदा शर्मा की करियर की शुरुआत से अभी तक की फिल्में, 2008 से 2023 तक मेहनत के बाद मिला फल

1920

फिल्म 1920, 12 सितंबर 2008 में आई आदा की पहली फिल्म है जिससे उन्होंने ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के अंदर रजनीश दुग्गल, बरखा बिष्ट, दिलीप थडेश्वर और अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

फिर (Phir)

फिल्म फिर, 2 अक्टूबर 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के अदंर रजनीश दुग्गल, रोशनी चोपड़ा और अदा शर्मा काम किया था।

फिर (Phhir)

फिल्म फिर 2009 में रिलीज हुई फिल्म फिर का दूसरा भाग है। यह फिल्म 12 अगस्त 2011 में रिलीज हुई थी और फिल्म के इंदर रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा, रोशनी चोपड़ा जैसे कलाकारों ने काम किया था।

हम हैं राही कार के (Hum Hai Raahi CAR Ke)

हम हैं राही कार के फिल्म को 24 मई 2013 में रिलीज किया गया था। वही बता दें की यह एक कॉमेडी फिल्म थी। जिसके अदंर देव गोयल, अदा शर्मा, जूही चावला जैसे बड़े कलाकार शामिल थे।

हंसी तो फंसी (Hasee Toh Phasee)

हंसी तो फंसी फिल्म को 7 फरवरी 2014 में रिलीज किया गया था। वही फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा ने अपना अभिनेय दिखाया हैं।

कमांडो 2 (Commando 2)

इस फिल्म को 3 मार्च 2017 में रिलीज किया गया था। साथ ही इश फिल्म में स्टार कास्ट के अंदर विद्युत जामवाल, अदा शर्मा और फ्रेडी दारुवाला जैसे स्टार शामिल थे।

बाइपास रोड (Bypass Road)

8 नवंबर 2019 में रिलीज हुई फिल्म बाइपास रोड ने कई अच्छा नाम कमाया। वही इस फिल्म के नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा और रजित कपूर न अभिनेया किया हैं।

कमांडो 3 (Commando 3)

29 नवंबर 2019 में रिलीज हुई फिल्म कमांडो 3 फैंस की फेवरेट फिल्मों में से एक है। वही इस फिल्म में विद्युत जामवाल, अदा शर्मा और अंगिरा धर मे काम किया था।

केरल की कहानी (The Kerala Story)

केरल की कहानी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म है। जिसें 5 मई 2023 में रिलीज किया गया है। वही यह फिल्म अदा के लिए उनकी अब तक की सबसे पसंद की फिल्म बन गई है। वही इस फिल्म के अंदर अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।

ये भी देखें