कानपुर पैसेंजर में आग लगने से मचा हड़कंप, लोगों ने कूदकर बचाई जान
प्रयागराज संगम से कानपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार शाम करीब छह बजे अचानक आग लग गई।
इंजन से दूसरे नंबर के कोच से धुंआ उठते देख कोच से यात्री चीखने लगे।
इस दौरान किसी ने चेन पुलिंग कर दी। घबराहट में कुछ यात्री कूद भी गए।
गनीमत थी कि ट्रेन की गति धीमी थी और किसी यात्री को चोट नहीं आई।
लोको पायलट और गार्ड ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया और ट्रेन कानपुर के लिए रवाना कर दी गई।
यह घटना प्रयागराज के अटरामपुर स्टेशन से दो किलोमीटर पहले बन रहे फ्लाईओवर के पास की है।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के एडीआरएम शिवेंद्र शुक्ल के मुताबिक ब्रेक बाइंडिंग की वजह से धुंआ निकल रहा था।
इस दौरान चिंगारी निकलने लगी। इसे तत्काल बुझा लिया गया और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई।
किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।