ईद पर फॉलो करें दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक दिखेंगी चाँद जैसा
बैबी पिंक कलर में दिखेंगी बेहद खुबसुरत
बैगनी कलर की इस फ्रॉक सुट में नजर आयेंगी सुभानल्लाह ।
रेड कलर की इस सुट - सलवार में निखर के आयेगा बेहतरीन लुक।
ईद पर इस तरह के लहेंगा का लुक भी खुब जचेगा।
व्हाइट कलर का ये सुट ईद को मनाने के लिए बेहद खास है, साथ ही इस ड्रेस में आप भी दिखेंगी एकदम चाँद जैसा।
दीव्यांका त्रिपाठी के ट्रेडिशनल लुक को इस ईद फॉलो कर ,ईद के फेस्टिवल को करें सेलिब्रेट