A view of the sea

घुटनों तक लंबे बालों के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये 1 चीज, एक हफ्ते में दिखेगा असर

हर महिला की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने-काले हों। लेकिन प्रदूषण, गलत खानपान, खराब जीवनशैली और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण बाल काफी कमजोर हो जाते हैं और तेजी से झड़ने लगते हैं।

लगातार झड़ते बालों की वजह से उनकी ग्रोथ भी रुक जाती है। बालों को लंबा करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स भी करवाती हैं। लेकिन फिर भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।

ऐसे में, बालों को लंबा करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में कढ़ी पत्ते और नारियल का तेल भी शामिल है।

नारियल तेल और कढ़ी पत्ता, दोनों ही बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। नारियल तेल बालों को पोषण और नमी प्रदान करता है। बालों को झड़ने से रोकने में भी मदद करता है।

वहीं, कढ़ी पत्ता भी समय से पहले बालों का सफेद होना, बालों का झड़ना और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।

लंबे बालों के लिए आवश्यक सामग्री 1) एक कटोरी नारियल का तेल 2) मुट्ठीभर करी पत्ता

सबसे पहले एक कढ़ाई या पैन में नारियल तेल गर्म करें। अब इसमें कढ़ी पत्ता डालकर अच्छी तरह उबाल लें। इस तेल के तब तक उबालें, जब तक तेल का रंग काला न हो जाए।

जब तेल का रंग बदल जाए, तो इसे छानकर ठंडा करने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप इस तेल को किसी बॉटल के स्टोर करके रख सकते हैं।

बालों में कैसे लगाएं तेल? इस तेल को लगाने के लिए सबसे पहले अपने बालों में अच्छी तरह कंघी कर लें। इसके बाद इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।

इसे रात भर या कम से कम 2 घंटे तक बालों में लगा रहने दें। उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धो लें। सप्ताह में कम से कम 2 बार इस तेल को लगाने से आपके बाल जल्दी लंबे हो सकते हैं।