A view of the sea

कौन हैं  के. सुरेश? विपक्ष ने बनाया स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार

भारतीय इतिहास में पहली बार लोकसभा का स्पीकर तय करने के लिए भी चुनाव होगा।

इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को स्पीकर पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

कोडिकुन्निल सुरेश यानी के सुरेश केरल की मवेलिकारा लोकसभा सीट से सांसद हैं। वे अब तक 7 बार सांसद बन चुके हैं।

सुरेश कांग्रेस की सरकार में 2012 से 2014 तक राज्य मंत्री थे।

कांग्रेस के के सुरेश ने सीपीआई के उम्मीदवार अरुण कुमार को 10868 वोटों के अंतर से हराया.सुरेश को 369516 वोट मिले।

ये भी देखें