ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों का फेवरेट होता है। लेकिन काले रंग की कार खरीदने से लोग परहेज करते हैं, जानते हैं क्यों
काला रंग हीट वेव को बहुत ज्यादा ऑब्जर्व करता है।
बाकी रंगो की तुलना में काले रंग की कार जल्दी गंदी हो जाती है। ऐसे में इसे बार-बार साफ करना पड़ता है
साफ करने के बाद भी काले रंग की कार पर Swirl Marks दिखते हैं
छोटा सा स्क्रैच आने पर भी साफ दिखता है।
धूप में ज्यादा देर तक खड़ी रहने पर कार का रंग फेड होने लगता है।
काले रंग की कार में विजिबिलिटी का खतरा होता है। कम रोशनी में कम रिफ्लेक्ट करने पर एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।