A view of the sea

फाइटर जेट का बाप बना रहा है ये देश,हथियार देख छूटेगा अमेरिका का पसीना

फ्रांस राफेल लड़ाकू विमान का सबसे उन्नत संस्करण लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

    बता दे कि,इस संस्करण का नाम राफेल एफ 5 है, जिसे सुपर राफेल के नाम से भी जाना जाता है।

इतना ही नही,फ्रांस का राफेल एफ 5 लड़ाकू विमान हवाई युद्ध में क्रांति ला सकता है।

ये भी उम्मीद है कि सुपर राफेल लड़ाकू विमान 2030 तक फ्रांसीसी वायु सेना का औपचारिक हिस्सा बन सकता है।

सुपर राफेल को मौजूदा F4 वैरिएंट की तुलना में काफी उन्नत तकनीकों से लैस किया जा रहा है।

इस विमान को खास तौर पर अमेरिकी F-35 से सीधे मुकाबले के लिए डिजाइन किया गया है।

बताया जा रहा है कि, सुपर राफेल एफ4 के अपग्रेड से कहीं ज्यादा एडवांस है। इसमें पांचवीं पीढ़ी और छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान की हर तकनीक शामिल होगी।

और इतना ही नहीं, यह विमान इतना एडवांस होगा कि दुश्मन के रडार को इसके आने और वापस लौटने की भनक तक नहीं लगेगी।

ये भी देखें