खाने में बार-बार बाल का आना, इस बात का हो सकता है संकेत
भोजन को लेकर हमेशा कहा जाता है कि जैसा अन्न आप खाओगे आपका मन वैसा ही रहेगा
शास्त्रों में भोजन या अन्न की कई महत्व बताए गए है। इसके साथ ही भोजन करने से जुड़े कई नियम भी शास्त्रों में बताए गए हैं
जैसे आपके खाने में बार-बार बाल मिलना भी जीवन से जुड़ा संकेत ही होता है
यदि आपको भोजन के दौरान अक्सर बार-बार बाल मिले तो आपको ऐसा भोजन बिल्कुल भी नही करना चाहिए।
भोजन में बार-बार बाल मिलना इस बात का घर या जीवन में अशुभ राहु का प्रभाव बढ़ा हुआ है।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है यानी खाने के दौरान बाल मिलते हैं तो तुरंत राहु और पितृदोष से संबंधित उपाय करें
साथ ही भोजन करते समय बाल बांधकर खाएं और भोजन पकाते समय भी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए