A view of the sea

सोनाली और अशेष की शादी में दोस्तों ने की शिरकत, व्हाइट लुक में नजर आया सारा आलम

फिल्म 'प्यार का पंचनामा फेम' में दिख चुकी एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अशेष सजनानी संग शादी रचाने जा रही है। इसी बीच एक्ट्रेस के वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

सोनाली और अशेष एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लेंगी।

सोनाली और बिजनेसमैन अशेष काफी समय से एक दूसरें को डेट कर रही हैं।

उन्होंने अपने रिश्ते को सभी से छिपा कर रखा,   सोनाली के शादी के वेन्यू की लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

सोनाली की शादी उनके कई दोस्त वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।

सोनाली की शादी के थीम को व्हाइट रखा गया है।   इस दौरान लेडीज व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं तो जेंट्स भी व्हाइट ड्रेस के साथ येलो साफे में नजर आए।

सोनाली की शादी में मंदिरा बेदी ने भी शिरकत कि।

मंदिरा बेदी ने सोनाली की शादी के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है। उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउस के साथ ऑफ व्हाइट लहंगा पहना। मंदिरा इस दौरान सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए दिखी।

एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी सोनाली की शादी अटेंड करने पहुंची हैं।  

सोनाली की शादी में टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी अपनी वाइफ भी नजर आई।

हाल ही में मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की थी।

तस्वीर में सोनाली ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और अपने हाथों में अशेष के नाम की मेहंदी लगवाते हुए दिखी।

ये भी देखें