बिहार में छठ के महापर्व को लेकर काफी उत्साह है। चार दिवसीय इस महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में छठ व्रती गंगा तट और विभिन्न तालाबों और जलाशयों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंच रहे हैं।
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुख्यमंत्री आवास पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।
इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। अर्घ्य देने के बाद वो पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण करने निकल पड़े।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी छठ पूजा के अवसर पर संध्या पूजा में श्रद्धालुओं के साथ शामिल हुईं और इस पवित्र त्यौहार के प्रति अपना समर्थन जताया।
आप सासंद राघव चड्ढा भी छठी मैया की पूजा करते नजर आए। इस दौरान की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर बधाई दी है।
छठ महोत्सव में बतौर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी शिरकत की। उन्होंने संध्या अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा की।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा करते नजर आईं। वो भी श्रद्धालुओं के साथ शामिल हुईं।